कुमाउनी साहित्यकार मठपाल की दूसरी पुण्य तिथि पर होगा चार दिवसीय आयोजन…………….

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-साहित्य अकादमी पुरुस्कार से सम्मानित कुमाउनी साहित्यकार मथुरादत्त मठपाल की दूसरी पुण्य तिथि(9मई) पर चार दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे,उपरोक्त निर्णय दुदबोलि संस्था की पहल पर पर्वतीय सभा लखनपुर में हुई बैठक में लिया गया।

बैठक के पश्चात बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रो गिरीश चंद्र पंत ने बताया कि दुदबोलि के विकास लिए होने जा रही चार दिन जुगत के पहले दिन 6 मई शनिवार को सांय 7.30 बजे से चर्चित ऑनलाइन कार्यक्रम “म्योर पहाड़, मेरि पछ्यांण” में “हमार पुरुख” श्रंखला के तहत मठपाल जी के साहित्य कर्म पर केंद्रित कुमाउनी विद्वतजन प्रो दिवा भट्ट, देवेन मेवाड़ी, डा के सी मिश्रा चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

7 मई 2023 रविवार को मठपाल जी की कविताओं की संगीतमय प्रस्तुति के साथ साथ “हमरी दुदबोलि, हमरी पछ्याण” विषय पर एक संगोष्ठी प्रात 10.30 बजे से ,पर्वतीय सभा,लखनपुर,रामनगर में होगी।जिसमें कुमाउनी के अनेक वरिष्ठ साहित्यकार भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तमंचे से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था शातिर, पुलिस ने दबोचा

8 मई,सोमवार को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय,मल्लीताल,नैनीताल समेत अनेकानेक अन्य विद्यालयों में बच्चों के साथ कुमाऊनी भाषा में विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

9 मई मंगलवार को पी एन जी पी जी महाविद्यालय रामनगर में हिंदी विभाग की ओर से कार्यक्रम होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

बैठक में प्रो गिरीश चंद्र पंत, निखिलेश उपाध्याय,भुवन पपने,नवेंदु मठपाल,सभासद विमला देवी,मानसी रावत,सौरभ बिष्ट,दिनेश जोशी,नंदराम आर्य मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali