रामनगर-शहर मे बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए “आवाज उठाएं युवाओं को जगाएं आओ एक दौड़ लगाएं” नारे के साथ वत्सल ग्रुप द्वारा एक दौड़ का होगा आयोजन।।

ख़बर शेयर करें -

शहर मे बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए “आवाज उठाएं युवाओं को जगाएं आओ एक दौड़ लगाएं” नारे के साथ वत्सल ग्रुप द्वारा एक दौड़ का होगा आयोजन।।

रामनगर में पहली बार युवा युवतियों के लिए मिनी मैराथन रेस “RUN FOR HEALTH” का आयोजन होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(नैनीताल) सीएम धामी सोमवार को जनपद भ्रमण पर, पढ़िये पूरा कार्यक्रम

जो कि वत्सल (सुदीप मासीवाल मेमोरियल फाउंडेशन) के 11वां स्थापना दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर 2021 को प्रातः 08:30 एम.पी इंटर कॉलेज के खेल मैदान से प्रारंभ होकर लखनपुर चौक डिग्री कॉलेज बैराज कॉर्बेट किंग्डम होते हुए वापस एम.पी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में संपन्न होगी।

इस मैराथन रेस में 200 प्रतिभागियों का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी को एक टी-शर्ट सर्टिफिकेट मेडल और रिफ्रेशमेंट दिया जाएगा।

जबकि प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को आकर्षक ट्रॉफ़ी प्रदान की जाएंगी, इच्छुक प्रतिभागी जल्द से जल्द अपने रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें या अपनी Details भेजे।
?9027909595 ? 9917533143
?8439403143 ? 8448800372
Name –
Father’s name –
Date of birth –
Address –
blod group –
Mobile number –

Ad_RCHMCT