चन्द्रशेखर जोशी
आज पर्वतीय सभा, लखनपुर रामनगर में सायं 4 बजे से गाँधी जयन्ती तथा शास्त्री जयन्ती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में छोटे बच्चों कृतिका, हर्षित, रोहित तथा भूमिका ने सरस्वती वंदना तथा के0 सी0 त्रिपाठी एवं हीरा बल्लभ पाठक ने रामधुन तथा गांधी जी का प्रिय भजन ” वैष्णव जन तो तेने कहिये” प्रस्तुत किया।
इस संगोष्ठी में महात्मा गाँधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं दर्शन पर प्रकाश डाला गया
कार्यक्रम के अंत मे समिति के त्रैवार्षिक कार्यकाल हेतु कार्यकारिणी के सदस्यों को अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जोशी तथा संरक्षकों चंद्रशेखर भट्ट तथा वाई0 पी0 देवरानी द्वारा एक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संगोष्ठी का संचालन महामंत्री हेम चन्द्र पाण्डे ने किया। इस चर्चा में निखिलेश उपाध्याय, प्रदीप पाण्डे, बालम सिंह बिष्ट, बी0 एस0 डंगवाल,प्रकाश पाण्डे, एम0 आर0 जोशी, विमला देवी,नवीन तिवारी,मंजू जोशी,गौरव तिवारी, विमला रावत,पंकज सत्यवली, लीलाधर नैनवाल, बीना पाण्डे, भुवन चन्द्र पपनै, एम0 आर0 आर्य, सुमित्रा बिष्ट आदि थे।


