चन्द्रशेखर जोशी
आज रामनगर के खत्री महासभा परिसर में स्वस्थ भारत अभियान के तत्वावधान में उज्ज्वला योग संस्थान द्वारा योग,ध्यान एवं जल विषय एवं शारीरिक निरोगता में इनकी महत्ता पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आचार्य नितिन ने योग विशेषज्ञ के रूप में योग आसनों और ध्यान क्रिया का प्रदर्शन कर उसके लाभ बताये। दिल्ली से आये वरिष्ठ जल विशेषज्ञ रोहित आर्यन द्वारा सामान्य जल और पुनर्गठित या रिस्ट्रक्चर जल का वैज्ञानिक परीक्षण कर के दिखाया
और बताया कि इस कंगन जल से शरीर को ऑक्सीकरण, अम्लीयता और भारी जल से उत्पन्न तनावों से मुक्ति दिलाई जा सकती है और शरीर को व्याधि मुक्त बनाया जा सकता है।
उज्ज्वला योग संसथान द्वारा पिछले एक वर्ष से इस विशिष्ट जल का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में कंगन जल पीकर लाभान्वित होने वाले लोगों द्वारा भी अपने अपने लाभ साझा किये।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आचार्य नितिन ढोमणे द्वारा किया गया। गोष्टी में वरिष्ठ समाजसेवी गणेश रावत , रिटायर्ड कर्नल बी एस लटवाल , मोहित मित्तल , अशोक माहेश्वरी, विनीत शर्मा , बांसुरी वादक विनीत रेखाड़ी , श्रीमती अनीता,मितेश्वर आनंद ,श्रीमती उज्ज्वला ढोमणे , जानकी मेहरा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम संचालन सहयोग महेंद्र सिंह , तिलक रावत एवम प्रमिला बिष्ट द्वारा किया गया ।