उत्तराखंड में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामलों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। इस बीच एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। ताज़ा मामले में इटली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार शातिर ठगों ने देहरादून निवासी एक व्यक्ति से ₹11 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित का बेटा इटली तो पहुंचा, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही वादा किया गया वीजा। उल्टा, युवक को जान से मारने की धमकी देकर चार महीने तक बेरोजगार बैठा दिया गया।
कारगी रोड स्थित सिंगल मंडी निवासी अवतार सिंह ने पटेलनगर कोतवाली में दर्ज शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात हरचरण मल्ली और उसके जीजा नरेंद्र (निवासी बटाला, पंजाब) से हुई थी। इनके साथ संदीप और अमृतपाल नामक दो और व्यक्ति भी जुड़े थे।
हरचरण मल्ली ने अवतार सिंह को बताया कि वह उनके बेटे जगनदीप को इटली में ₹2 लाख मासिक वेतन वाली नौकरी दिलवा सकता है, जिसमें खाना, रहना और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। झांसे में आकर अवतार सिंह ने यूनियन बैंक के माध्यम से हरचरण मल्ली के खाते में ₹11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
17 सितंबर 2024 को जगनदीप को इटली भेजा गया। वहां पहुंचने पर उसे केवल चार महीने का वीजा दिया गया और उसे कोई काम नहीं मिला। जगनदीप को बेरोजगार बैठाकर रखा गया। जब उसने इस बारे में बात की, तो आरोपी नरेंद्र ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
किसी तरह 14 जनवरी 2025 को जगनदीप नरेंद्र की गिरफ्त से निकलकर इटली पुलिस की सहायता से सुरक्षित हुआ। पुलिस ने उसे सुरक्षा प्रदान की, जिसके बाद वह भारत वापस लौट आया।
थाना प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने जानकारी दी कि पीड़ित की तहरीर पर हरचरण मल्ली, नरेंद्र, संदीप और अमृतपाल के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।


