BREAKING-(दुखद) हल्द्वानी से दोस्त के साथ घुमने आए युवक की नहाते समय रामगंगा में डूबने से मौत।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी से दोस्त के साथ घुमने आए युवक की नहाते समय रामगंगा में डूबने से मौत
मूल रूप से बैना (ताडीखेत) का रहने वाला था युवक
बेटे पारस के निधन से परिजनों में छाया मातम

चौखुटिया (गणेश जोशी)-हल्द्वानी से चौखुटिया दोस्त के साथ घुमने आए एक युवक की अगनेरी के निकट रामगंगा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई है।

पुलिस ने शव का पंचनाम भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन हल्द्वानी से रानीखेत के लिए रवाना हो गए हैं। युवक की मौत से क्षेत्र में शोक छा गया है और परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  होली के दिन कई राज्यों में भूकंप के झटके, लोग सहमे

मिली जानकारी के अनुसार पारस अधिकारी (22) पुत्र लालसिंह अधिकारी हाल निवासी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी मूल निवासी ताडीखेत विकासखंड के बैना ग्राम पंचायत, हल्द्वानी पड़ोस में रहने वाले चौखुटिया के रीठाचौरा निवासी

पुजारी परिवार से जुड़े दिनेश चंद्र जोशी के बेटे योगेश जोशी के साथ सोमवार को चौखुटिया घुमने आया था। मंगलवार को दोनों सुबह करीब दस बजे अगनेरी मंदिर से कुछ दूरी पर पानी की टंकी के ठीक सामने रामगंगा नदी में नहाने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक, दरोगा समेत 5 सुरक्षाकर्मियों पर हुआ एक्शन

इसी दौरान पारस नदी के गहरे छोर में जाकर डूब गया। उसके साथ नहा रहे योगेश ने किसी तरह उसे बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाल लिया। तथा स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुंरत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसा, चार की मौत

उसके इस तरह से मौत होने से उसके साथी योगेश के हाथ पांव भी फूल गए। बाद में मंदिर में पूजा कर रहे योगेश के पिता दिनेश जोशी व अन्य लोग भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।

इधर थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि मृतक पारस के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है।