रामनगर मे बछिया के साथ गलत काम करने वाला युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-थाना रामनगर क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहाँ एक बछिया के साथ गलत कार्य हुआ है। थाना हाजा पर दि0 08.05.25 को वादीनी मीना देवी पत्नी हरीश गिरी गोस्वामी निवासी ग्राम चिल्किया रामनगर नैनीताल की दाखिला तहरीर बाबत बाग मे रहने वाले वसीम के द्वारा के उनकी बछिया के साथ गलत काम करने तथा इस बात को किसी को बताने पर हम लोगो को गाली गलोज कर जान से मारने की धमकी देने का दाखिल किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-आज देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों के लिए येलो अलर्ट, बर्फबारी, घना कोहरा की संभावना

जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 137/25 धारा 11(1)(क) पशु क्रूरता अधि0 व 351(2)/352  बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग मे उच्चाधिकारीगणो द्वारा अभि0 को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश निर्देश दिए गए

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत रामनगर मालधनचौड़ में लगा शिविर, 79 शिकायतें दर्ज, 70 का मौके पर समाधान

जिसमे प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा अभि0 मौ0 वसीम पुत्र मौ0 रियासत नि0 कस्बा कैरैना शामली उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष को बगीचा ग्राम चिल्किया रामनगर को गिऱफ्तार किया गया। अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।

Ad_RCHMCT