हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल
शनिवार दोपहर हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जा रही केमू की बस काठगोदाम से आगे दोगांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत यह रही कि गहरी खाई में गिरने से बचने के कारण कोई अनहोनी नहीं हुई।
हादसे की वजह पहाड़ी सड़क पर ओवरस्पीड बताई जा रही है। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए।
5 मीटर गहरी खाई में गिरी बस
ज्योलीकोट चौकी पुलिस के अनुसार कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) की बस (UK 04 PA 0954) दोपहर करीब 2:50 बजे जंगल फिएस्टा रिजॉर्ट दोगांव के पास अनियंत्रित होकर रोड से लगभग 04 से 05 मीटर नीचे खाई में गिर गई।
घायल यात्रियों को बेस अस्पताल हल्द्वानी भेजा
बस में 28 सवारियां एवम 02 ड्राइवर व कंडक्टर सहित कुल 30 लोग सवार थे। बस दुर्घटना की सूचना पर पहुंची चौकी ज्योलीकोट पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकालकर राजकीय बेस अस्पताल हल्द्वानी भिजवाया।
हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर फरार
बस दुर्घटना के पश्चात बस चालक व परिचालक मौके से फरार हो गये। जानकारी पर ज्ञात हुआ कि चालक नवीन चंद्र जोशी, पुत्र श्री देवी दत्त, निवासी किमोला, अल्मोड़ा व परिचालक दीपक सिंह, पुत्र श्री गोपाल सिंह, निवासी काठगोदाम है। स्थानीय पुलिस द्वारा जिनकी तलाश की जा रही है। यात्रियों ने बताया कि बस चालक द्वारा बस को तेज गति एवम खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था जिस कारण उक्त दुर्घटना घटित हुई।
ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्राप्त तहरीर के आधार पर चालक के विरुद्ध थाना तल्लीताल में लापरवाही व खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त कर देने के संबंध में धारा 279, 337 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत पर आवश्यक पुलिस कार्रवाई की जा रही है।