जश्न ए बचपन से जुड़े 4 बच्चे किड्स एजुकेशन रेवोल्यूशन का बनेंगे हिस्सा,देशभर से 20 बच्चे करेंगे भागीदारी……….।।
कोरोना काल में बच्चों की रचनात्मक अभिरुचि बनाये रखने के लिए बनाए गए व्हाट्सअप ग्रुप जश्न ए बचपन से जुड़े 4 बच्चों रिया चंद, दीपिका बोरा, प्रकाश चंद और आंचल जोशी को टीच फॉर इंडिया के प्रोग्राम “किड्स एजुकेशन रेवोल्यूशन” के साथ 6 सप्ताह की लंबी इंटर्नशिप के लिए चुना गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ग्रुप एडमिन नवेन्दु मठपाल ने बताया कि नानकमत्ता पब्लिक स्कूल से जुड़े ये चारों बच्चे 3 सप्ताह तक पुणे की फ्लेम यूनिवर्सिटी में रहकर शिक्षा में हो रहे अभिनव प्रयोगों के हिस्सा बनेंगे।
यात्रा और रहने जैसे सभी खर्चे शिक्षा ,समानता के लिए काम करने वाली स्वयमसेवी संस्था टीच फॉर इंडिया ही मैनेज करेगा।
इस हेतु पूरे देश से 20 नेतृत्वकारी विद्यार्थी चुने गए हैं जो “फैलोज़ ऑफ़ द फ़्यूचर फैलोशिप” का हिस्सा होंगे। सबसे पहले इन बच्चों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे जिसमें आत्म-अवलोकन करने को मजबूर करने वाले सवाल थे।
इन सवालों के बूते पर देशभर के कुछ चुनिंदा स्टूडेंट्स का चयन इंटरव्यू राउंड के लिए हुआ।जश्न ए बचपन से जुड़े 6 बच्चे इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए, जिनमें से अब 4 बच्चे इंटर्नशिप का हिस्सा बनेंगे।
इन बच्चों ने पूरे स्कूल सिस्टम को बदलने और हमारी शिक्षा की परिभाषा को नए मुकाम पर पहुँचाने में अहम भूमिका अदा की है। सामुदायिक पुस्तकालय और अख़बार संपादन से जुड़कर इन्होंने न सिर्फ़ अपने साथियों को सिखाया, साथ ही लिखने, संवाद करने और टीम में काम करने के अपने कौशलों को निखारा।
इन प्रयोगों की बदौलत ही संस्थान अपने मिशन को लेकर निश्चित हो पाए हैं। इस स्कूल का मिशन एक ऐसी शिक्षा के लिए स्पेस बनाना है जो समग्र और ग्रामीण उत्तराखण्ड में प्रासंगिक हो। लर्नर्स अलग-अलग स्पेस में स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए इस बात का ज़िक्र करते हैं।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ कमलेश अटवाल ने उम्मीद जताई है कि पुणे से आने के बाद और इंटर्नशिप कंप्लीट होने के बाद साथी जश्न ए बचपन पर अपने अनुभव ज़रूर साझा करेंगे। जश्न ए बचपन के एक्सपर्ट देवेंद्र मेवाड़ी , महेश पुनेठा , सुरेश लाल , सुदर्शन जुयाल , कपिल शर्मा , मनोहर चमोली , संजय जोशी जहूर आलम , दीप रजवार,राजेश भट्ट,भाष्कर सती ने बच्चों के चयन पर खुशी व्यक्त की है।