भवानीगंज में आदर्श रामलीला का भव्य आगाज़, सुपर्णखा की अनोखी बुलेट एंट्री बनी आकर्षण का केंद्र

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-श्राद्ध माह के आरंभ होते ही भवानीगंज की आदर्श रामलीला समिति ने इस वर्ष की भव्य रामलीला का उद्घाटन कर दिया रामलीला का शुभारंभ ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने किया,इस वर्ष यह आयोजन अपने 52वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है,हर साल की तरह इस बार भी रामलीला का मंचन देखने के लिए हजारों लोग दूर-दूर से पहुंचे।


रामनगर की आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज के तत्वाधान में रविवार की देर रात रंगमंच पर सातवीं संध्या में विशेष आकर्षण बना सुपर्णखा का नासिका छेदन प्रसंग,इस बार इस लीला को और भी रोचक बनाने के लिए कलाकारों ने सूर्पणखा का दृश्य बुलेट मोटरसाइकिल पर अनोखी एंट्री के साथ प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने घोषित किये युवा मोर्चा के अध्यक्ष और महामंत्री, इनको दी जिम्मेदारी


राम, लक्ष्मण, रावण और सुपर्णखा के पात्रों ने दर्शकों को अपनी अद्भुत अभिनय कला से मंत्रमुग्ध कर दिया. विशेष रूप से सुपर्णखा का अभिनय ऐसा प्रभावशाली रहा कि दर्शकों ने बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया. मंच पर कलाकारों ने न केवल रामायण के धार्मिक प्रसंगों को जीवंत किया, बल्कि संस्कृति और परंपरा के संरक्षण का सशक्त संदेश भी दिया.एक खास बात यह है कि आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज में परफॉर्म करने वाले सभी कलाकार निःशुल्क अपनी सेवाएं देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगस्टर की मूंछों ने मचाया बवाल, अस्पताल से वायरल फोटो पर ASI सस्पेंड!

यह आयोजन भक्ति, संस्कृति और परंपरा के प्रति समर्पण का प्रतीक बन चुका है,कलाकारों का कहना है कि वे केवल इस भाव से रामलीला का हिस्सा बनते हैं ताकि हमारी सांस्कृतिक विरासत आने वाली पीढ़ियों तक संरक्षित रहे.
सचिव राजीव अग्रवाल ने बताया कि आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज की यह परंपरा पिछले 51 वर्षों से चली आ रही है, हर वर्ष इसे देखकर आसपास के क्षेत्र के लोग अपने परिवार सहित आते हैं,इस आयोजन की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी–काठगोदाम एवं रामनगर में शहरी नदी प्रबंधन योजना (URMP) हेतु स्थलीय निरीक्षण सम्पन्न


इस प्रकार भवानीगंज की आदर्श रामलीला ने परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम पेश कर दर्शकों के बीच अपनी विशेष पहचान बनाई.

Ad_RCHMCT