रामनगर में एडीएम ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,दिये निर्देश।।
रामनगर- सोमवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक जोशी ने रामनगर तहसील मैं स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अचानक पहुंचने पर वहाँ मौजूद कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया।
वहीं अपर जिलाधिकारी ने छापा मार कार्रवाई करते हुए कई खामियां पकड़ी साथ ही उन्होंने प्रभारी सब रजिस्टार को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि लंबे समय से रामनगर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री कराने को लेकर लोगों को बेवजह परेशान करने व निबंधन का निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने की शिकायतें मिल रही थी।
जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्होंने यह कार्रवाई की है उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान पाया गया सब रजिस्ट्रार कार्यालय से कुछ लोगों की निबंधन की मूल प्रति पात्र व्यक्तियों को 18 मई के बाद से आज तक नहीं दी गई है।
जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रभारी सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि सेम डे पर रजिस्ट्री करने के साथ ही उसको निबंधन पत्र उपलब्ध कराया जाए इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री का निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने के मामले में जांच की जा रही है।


