हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान, व्यापारियों में हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे और गलियों में लगे फड़ व ठेलियों को हटा दिया गया, साथ ही वहां रखा सामान भी कब्जे में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर बड़ा प्रहारःपुलिस ने गिरफ्तार किए नशे के तीन सौदागर

प्रशासन ने अतिक्रमण रोकने के लिए मुनादी कराई और व्यापारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभियान के चलते व्यापारियों और अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। जहां कुछ व्यापारियों ने इसे अनुशासन बनाए रखने की दिशा में जरूरी कदम बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः ऑपरेशन रोमियो में 205 मनचलों पर कार्रवाई, 247 वाहन चालकों पर भी शिकंजा

 वहीं कुछ ने इसे अपने कारोबार पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला कदम करार दिया। प्रशासन का कहना है कि यह कदम शहर में अतिक्रमण की समस्या का समाधान और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।