हल्द्वानीः ऑपरेशन रोमियो में 205 मनचलों पर कार्रवाई, 247 वाहन चालकों पर भी शिकंजा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों पर शांति बनाए रखने के लिए नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन रोमियो” अभियान के तहत रविवार की रात पुलिस टीमों ने जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चेकिंग और छापेमारी की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना और शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क किनारे खड़ी कार में लगी भयंकर आग, मचा हड़कंप

इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और बिना वजह मोटरसाइकिल से आवाज करने वाले 205 मनचलों और हुड़दंगियों पर कार्रवाई की गई। इन सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई और कुल 66,750 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेल के हल्द्वानी में समापन समारोह की भव्य तैयारियां, डीएम ने दिए ये निर्देश

एसएसपी ने इस अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया कि शहर में महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिले और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अपराधियों के लिए कोई स्थान न हो।

इसके अतिरिक्त, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 247 वाहन चालकों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के तहत 9 वाहन सीज किए गए और 9 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। इन सभी वाहन चालकों को भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी गई।