गर्जिया मेला-गर्जिया में प्रशासन की बैठक: सुरक्षा, पार्किंग और महिलाओं की सुविधा पर विशेष ध्यान

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर- कार्तिक पूर्णिमा के पावन स्नान पर्व को देखते हुए गर्जिया मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा और सुविधाओं के मद्देनजर उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक हुई। मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति, गर्जिया देवी समिति के सदस्यों और विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।


बैठक में ट्रैक्टर-ट्रालियों से दुर्घटना की आशंका जताते हुए इन वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया। श्रद्धालुओं के लिए विशेष शटल सेवा चलाई जाएगी। ऑटो वाहनों में केवल निर्धारित क्षमता तक यात्री ढोए जाएंगे, जबकि इलेक्ट्रिक टेंपो पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से योजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम पर बरसे थप्पड़ तो भड़का गांव: साइकिल टकराने से मचा बवाल, तीन गिरफ्तार


वाहन पार्किंग पुलिस चौकी के निकट खाली मैदान में होगी। अग्निशमन विभाग का एक वाहन पार्किंग और एक मेला स्थल पर तैनात रहेगा। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें लगाई जाएंगी। महिलाओं की सुविधा हेतु मंदिर समिति 12 अस्थाई चेंजिंग रूम बनवाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरा, तीन की मौत, वीडियो

वहीं माॅ गर्जिया देवी मन्दिर में श्रद्धालुओं के आवगमन हेतु रामनगर शहर एवं रेलवे स्टेशन रामनगर से श्रद्धालुओं के आवगमन हेतु शटल सेवा (बस) भी संचालित की जायेगी, हल्दुवा बैरियर व बेलगढ़ नाले पर ही प्रतिबंधित किया जायेगा। पेयजल साफ -सफाई की व्यवस्था, कूड़ा वाहन एवं 02 मोबाईल शौचालय स्थापित करवायें जायेंगे अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्थायें, स्वास्थ व्यवस्थायें, परिवहन, ट्राफिक एवं शान्ति कानून व्यवस्था आदि हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- युवती ने साड़ी के फंदे से दी जान, परिवार सदमे में

ये व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम दर्शन सुनिश्चित करेंगी।

Ad_RCHMCT