रुद्रपुर।यहां के सिडकुल की बेगा ऑटोमोबाइल्स कंपनी के सुपरवाइजर के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी सुपरवाइजर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उसकी जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी। आपको बता दें कि सिडकुल की बेगा कंपनी में काम करने वाली यह युवती ने आरोप लगाया था कि कंपनी का सुपरवाइजर अली मोहम्मद उससे शारीरिक संबंध बनाने को कहता है।
इसके साथ ही धर्म परिवर्तन के लिए भी दवाब बना रहा है। ऐसा ना करने पर युवती को नौकरी से निकाल दिया गया है। इस मामले में आज हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में फैक्ट्री के गेट पर प्रदर्शन किया था।
मामले की नजाकत को भांपते हुए सीओ सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। इस मामले में एसएसपी मेरा के निर्देश के बाद छेड़छाड़ की धारा 354 अ के तहत अली मोहम्मद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है


