उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इस वर्ष का पर्यटन सीजन शुरू होने जा रहा है, जिससे पर्यटकों के लिए रोमांचक सफारी का इंतजार खत्म होने वाला है। इस बार की शुरुआत सबसे पहले लोकप्रिय बिजरानी जोन से की जाएगी। मानसून के बाद पार्क प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है ताकि पर्यटकों को बेहतर और सुरक्षित अनुभव मिल सके।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि इस बार मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश हुई, जिससे जंगल के मोटर मार्गों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसलिए प्रशासन की टीम लगातार सड़कों की मरम्मत और सफाई कार्य में लगी हुई है ताकि 15 अक्टूबर तक सभी पर्यटन जोन पूरी तरह सुचारू और सुरक्षित हो सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि पार्क के अंदर मौजूद सभी रेस्ट हाउसों की मरम्मत, सफाई और अन्य आवश्यक तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। बिजरानी जोन देश-विदेश से हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है और इसकी खासियत है यहाँ का घना जंगल, घास के मैदान और जल स्रोत, जो टाइगर दर्शन के लिए प्रसिद्ध हैं।
पर्यटन से जुड़े व्यवसायी भी पार्क के खुलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। रामनगर के पर्यटन कारोबारी सतप्रीत सिंह शेट्टी ने कहा कि हर साल जब 30 जून को पार्क बंद होता है, तब से ही वे 15 अक्टूबर के पुनः खुलने का इंतजार करते हैं। पार्क खुलते ही पर्यटन गतिविधियां जोर पकड़ती हैं और स्थानीय लोगों के रोजगार के नए अवसर बनते हैं।
उन्होंने बताया कि मानसून के कारण तीन महीने तक पर्यटन गतिविधियां ठप रह जाती हैं, जिससे होटल व्यवसाय, जीप सफारी संचालक, गाइड और परिवहन क्षेत्र प्रभावित होते हैं। लेकिन पार्क खुलने के साथ ही रामनगर, ढिकुली, मोहान और आस-पास के इलाकों में फिर से रौनक लौट आती है।
इस प्रकार, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के इस नए पर्यटन सीजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही वन्यजीव प्रेमी और प्रकृति के दर्शक फिर से इस प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे।


