केंद्र सरकार के बजट पेश करने के बाद सीएम धामी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- प्रदेशवासियों को मिलेगा लाभ

ख़बर शेयर करें -

केंद्र सरकार के बजट पेश करने के बाद आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान सीएम धामी ने बजट की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की उत्तराखंडवासियों को इस बजट से कई लाभ मिलने वाले हैं। साथ ही केंद्र सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर ही इस बजट को बनाया हैं।


सीएम धामी ने केंद्रीय बजट को सही मायने में अमृतकाल का बताया। उन्होंने कहा कि बजट में युवा, मध्यम वर्ग, किसान, महिला समेत हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है। बजट समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति, और वित्तीय क्षेत्र को समर्पित है। जो अमृतकाल के विजन को बताता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आपसी रंजिश में भिड़े युवक, फायरिंग से दहशत, युवक पर चापड़ से हमला

भाषण के दौरान मंडवे को भी मिली पहचान
सीएम धामी ने कहा आगे प्रेस कांफ्रेंस में कहा की केंद्रीय करो में राज्य का अंश बढ़ गया है, इससे उत्तराखंड को फायदा होगा। वही संसद में मंडवे का नाम बजट भाषण में लिए जाने से पूरे देश में मंडवे को और पहचान मिली हैं। इसके बाद सीएम धामी ने कहा की बजट में उत्तराखंड के लिहाज से 50 नए एयपोर्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं। उससे उत्तराखंड में भी नए एयर पोर्ट और हैलीपैड बनेंगे

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पांच उप शिक्षा अधिकारियों के दायित्व बदले


बजट में सभी वर्ग का रखा है ध्यान
मुख्यमंत्री धामी ने कहा की मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण को बधाई देता हूँ। जिन्होंने सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए इतना बेहतर बजट पेश किया हैं। बजट से छोटे व्यपारियों को फायदे के साथ साथ छोटे कारोबारियों को भी टैक्स में छूट का प्रावधान मिलेगा । वही वरिष्ठजनों को भी इस बजट से फायदा मिलने वाला है। साथ ही यह नए भारत के सपने का साकार करने वाला बजट है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई चोरी का खुलासा, माल के साथ दो गिरफ्तार

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali