बाइक पर पेड़ गिरने से हुई युवक की मौत के बाद मृतक की पत्नी को सौंपी 4 लाख की सहायता राशि।।

ख़बर शेयर करें -

बाइक पर पेड़ गिरने से हुई युवक की मौत के बाद मृतक की पत्नी को सौंपी 4 लाख की सहायता राशि।।

कालाढूंगी-विगत गुरुवार की रात्रि आयी तेज आंधी में रामनगर से वापस लौटते समय एक चलती बाइक पर पेड़ गिर जाने से कालाढूंगी वार्ड नम्बर 5 निवासी एवं नगर पंचायत में (पर्यावरण मित्र) के पद पर कार्यरत प्रेम वाल्मीकि के पुत्र धीरज की मृत्यु हो जाने पर सरकार

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री धामी ने सिटी बस सेवा की दी सौगात

के आपदा मद से मृतक की पत्नी प्रिया को 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी गयी है।

जिला प्रशासन की तरफ से तहसील रामनगर के राजस्व उपनिरीक्षक तारा चंद्र घिल्डियाल ने मृतक के घर पहुंचकर मृतक की पत्नी प्रिया को 4 लाख रुपये का चैक सौंपा है। साथ ही इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को सांत्वना भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम

घटना में मृतक धीरज के साथ बाइक पर बैठा उसका एक साथी शुभम घायल हो गया था। यह लोग रामनगर स्थित एक विवाह समारोह से ढोल बजाकर बाइक से वापस लौट रहे थे। इस दौरान कालाढूंगी तहसील कर्मी मो, इमरान आदि उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT