WEATHER:-राज्य के इन जिलों मे बारिश और बर्फबारी की संभावना

ख़बर शेयर करें -

राज्य में एक बार फिर से मौसम विभाग के द्वारा मौसम को देखते हुए एक अलर्ट जारी कर दिया गया है बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर से मौसम अपनी करवट ले सकता है और एक बार फिर बारिश होने की आसार नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में मुख्यमंत्री ने किया मेधावियों को सम्मानित 

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के पूरी तरह सक्रिय होने के चलते अगले 48 घंटों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसाल बन रहें हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 24 घंटे में पूरे उत्तराखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सोमवार को बारिश और बर्फबारी के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  Char Dham Yatra-श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम के पूजाओं की आन लाइन बुकिंग शुरू

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून में भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ के जिलों में 2500 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।