मुसीबत की बारिश…
कोसी बैराज के गेट न खुले तो मच सकती है भारी तबाही
गेट बंद होने से ओवरफ्लो पानी बैराज के ऊपर से बह रहा
अल्मोड़ा। कॉर्बेट हलचल
पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच अल्मोड़ा कोसी नदी पर बने बैराज के पांचों गेट अचानक बंद हो गए। गेट न खुलने से पानी बैराज के ऊपर से होकर बह रहा है। बैराज को टूटने से बचाने के लिए सिंचाई विभाग ने आइटीबीपी से मदद मांगी है।
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते अल्मोड़ा स्थित कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पानी का स्तर बढ़ने पर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने बैराज के डिपार्चर गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन पांचों गेट नहीं खुल रहे हैं।
गेट न खुलने से बैराज में एकत्रित पानी ओवरफ्लो होकर ऊपर से बहने लगा है। पानी के दबाव से बैराज के टूटने का भी खतरा पैदा हो गया है।
बैराज के गेट खोलने में नाकाम सिंचाई विभाग ने अब आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) को बुलाया है। रविवार रात से आईटीबीपी के जवान गेटों को खोलने में जुट गए हैं। जानकारों का मानना है कि यदि समय रहते गेट नहीं खुले तो बैराज के टूटने की पूरी संभावना है जिससे बड़ी जनहानि की और तबाही होने आशंका बनी हैं।