एएमजीआर फाउंडेशन करेगा प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित।।
रामनगर- शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले एएमजीआर फाउंडेशन की ओर से रविवार को प्रतिभाशाली छात्रों को नगर पालिका ऑडिटोरियम सभागार में सम्मानित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए फाउंडेशन के निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव व विक्की कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पालिकाध्यक्ष मौ. अकरम, बीईओ वंदना रौतेला, उमाकांत पंत रहेंगे।
जानकारी देते हुए फाउंडेशन के निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव व विक्की कुमार ने बताया कि काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआं क्षेत्रों के विद्यालयों के बच्चों के लिए “शिक्षा की ओर एक कदम आगे” कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से बारह तक के स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसके विभिन्न श्रेणियों में 78 विजेता प्रतिभागियों पुरुस्कृत किया जाएगा। पुरुस्कार के तहत दी जाने वाली धनराशि बच्चों को उनके स्कूल के माध्यम से स्कालरशिप के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामीण प्रीमियर लीग (जीपीएल), ग्रामीण क्रिकेट काउंसलिंग कार्यक्रम भी लॉन्च किया जाएगा।