अंकिता मर्डर मिस्ट्री: वनतरा रिजॉर्ट में कौन वीआईपी गेस्ट आने वाला था, एसआईटी जुटा रही जानकारी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। कॉर्बेट हलचल
ऋषिकेश के पास वनतरा रिजॉर्ट कौन वीआईपी गेस्ट आने वाला था, जिसे एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए अंकिता भंडारी पर दबाव बनाया जा रहा था। हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी उस वीआईपी गेस्ट के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। एसआईटी की प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी ने इसकी पुष्टि की।

बता दें कि वनतरा रिजॉर्ट में वीआईपी गेस्ट आने और उसे एक्स्ट्रा सर्विस देने का दबाव बनाने की शिकायत रिजल्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता कर रही थी। उसने इसका जिक्र अपने दोस्त पुष्प दीप से भी चेटिंग में किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में गर्भवती महिला से दुष्कर्म, राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर

पूछताछ में एसआईटी को काफी सबूत मिले
अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआइटी की मुखिया वरिष्ठ आईपीएस पी. रेणुका देवी ने रविवार को मीडिया को  बताया कि तीनो अभियुक्तों को तीन दिन की रिमांड पर लेकर गंभीरता से पूछताछ की गई है। इससे एसआईटी को काफी सबूत मिले हैं। एसआइटी ने तीनो आरोपियों से घटनास्थल पर ले जाकर जानकारी ली। इससे एसआइटी को मौके से काफी साक्ष्य मिले है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला तस्कर गिरफ्तार! 2.5 किलो गांजा बरामद, कीमत 1 लाख रुपये
अंकिता हत्याकांड का आरोपी पुलकित आर्य। फाइल फोटो

राजस्व और कैंडी फैक्ट्री के कर्मियों से भी पूछताछ
डीआईजी एसआईटी पी रेणुका देवी ने बताया कि एसआइटी टीम द्वारा घटनाक्रम से जुड़े सभी राजस्व विभाग के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है । साथ ही वनतरा रिजॉर्ट और पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है ।

सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सबूत
जांच अधिकारी पी. रेणुका देवी ने कहा है कि सीसीटीवी के माध्यम से एसआइटी को काफी सबूत मिले हैं । वनतरा रिजॉर्ट में वीआईपी गेस्ट को लेकर डीआईजी ने बताया कि गेस्ट की जांच की जा रही है। जल्द ही गेस्ट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। डीआइजी पी रेणुका देवी ने बताया है कि एसआइटी की टीम के पास अंकिता हत्या कांड के पर्याप्त मात्रा में सबूत मौजूद हैं ।

Ad_RCHMCT