उत्तराखंड में 1035 नए सहायक अध्यापकों (प्राथमिक शिक्षा) की नियुक्ति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में की। मुख्यमंत्री ने चयनित सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस समूह में 17 विशेष शिक्षक भी शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने सभी नए शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अब उनके कंधों पर राज्य के भविष्य को संवारने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आ गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हैं, बल्कि उन्हें संस्कार और जिम्मेदारी का पाठ भी पढ़ाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों में समाज, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की भावना विकसित करना भी शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।
धामी ने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शिक्षा के हर क्षेत्र में सुधार कर रही है, जिसमें स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार, डिजिटल शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और कौशल विकास शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साढ़े चार वर्षों में राज्य में 28 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है, जो राज्य गठन के बाद किसी भी समय से दोगुनी से अधिक है।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में शिक्षा विभाग में 11,500 से अधिक नियुक्तियां की गई हैं और 3,500 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में नवाचार और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि बच्चों को बेहतर और समग्र शिक्षा प्रदान की जा सके।




