हल्द्वानी। पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नशे के इंजेक्शन और दवाइयां बरामद हुई हैं। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
बनभूलपुरा पुलिस ने चैकिंग के दौरान हल्द्वानी निवासी अनिरूद्ध पाण्डे को नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से नशे के नौ इंजेक्शन बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं लालकुआं पुलिस ने एक युवक को नशे क इंजेक्शन व दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदम दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया।
उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही मुहिम केे तहत लालकुआं पुलिस को चैकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नशे के इंजेक्शन व दवाइया के साथ पंत कालेनी वार्ड नंबर 8 किच्छा विनासी रोहित उर्फ रोहिद पुत्र बदलू को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।