समीक्षा बैठक
डीएम बागेश्वर ने कानून व्यवस्था और वाद निस्तारण के भी दिए निर्देश
बड़े और पुराने बकायेदारों से सख्ती से वसूली करने के भी निर्देश
बागेश्वर। कॉर्बेट हलचल
जिलाधिकारी रीना जोशी ने मासिक बैठक में कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली, वाद निस्तारण की विस्तृत समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दियें कि वे वादों का त्वरित निस्तारण करें तथा पुराने वादों में जल्द डेट लगाकर प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दें तथा जो आरसी प्राप्त हो रही है उनकी त्वरित वसूली की जाए।
पुलिस पुराने वादों का निस्तारण करे
जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व व पुलिस पुराने वादों का निस्तारण करें। न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा करते हुए शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देश दियें कि वे वादों में शीघ्रता से तारीख लगाकर गवाही करायें व वादों का निस्तारण करें। उन्होंने बताया कि राजस्व देयक वसूली 63.32 प्रतिशत हुई तथा विविध देयक वसूली 41.71 फीसदी हैं। जिलाधिकारी ने बडे व पुराने बकायेंदारों से कडाई से वसूली करने के निर्देश दिये।
ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग रोकें
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दियें कि वे प्रवर्तन कार्य पर विशेष ध्यान देते हुए दुर्घटना रोकने हेतु नियमित चैकिंग अभियान चलायें तथा ओवर स्पींड, ओवर लोडिंग तथा नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें व अर्थदंड भी लगायें।
जीएसटी संग्रह बढ़ाए कर विभाग
जनपद में जीएसटी संग्रह की समीक्षा करते हुए उन्होंने राज्य कर विभाग को निर्देश दियें कि वे जीएसटी संग्रह बढाने के प्रयास करें, जिस पर विभाग द्वारा बताया कि माह जुलाई में 50.70 लाख जीएसटी संग्रह था, जो अब तक 319.77 लाख संग्रह प्राप्त हुआ है। नगर निकाय की भवन कर की समीक्षा करते हुए बतया गया कि गत वर्ष 112.25 लाख के सापेक्ष माह जुलाई तक 24.36 लाख संग्रह किया गया हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत भवन कर वसूली करने के निर्देश नगर निकाय को दिये। उन्होंने राशन की दुाकनों, पेट्रोल पंपों के साथ ही होटल, रेस्टोरेंटों में भी छापे मारी कर घरेलू सिलिंडर के उपयोग रोकने के निर्देश दियें।
ये रहे मौजूद
बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मोनिका, अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल, एआरटीओ कृष्ण चन्द्र पलडिया, आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, प्रशासनिक अधिकारी बालम बिष्ट, रमेश चन्द्र आर्या, तहसीलदार दीपिका आर्या, पूजा शर्मा, तितिक्षा जोशी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा सहित शासकीय अधिवक्ता व जिला संयुक्त कार्यालय के पटल सहायक उपस्थित थें।