बागेश्वर-नव नियुक्त जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलेक्ट्रेट में किया कार्यभार ग्रहण।।

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर 12 जुलाई- नव नियुक्त जिलाधिकारी रीना जोशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के उपरांत उन्होंने कोषागार दो तालक का निरीक्षण करते हुए पंजिकाओं का अवलोकन किया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय, आबकारी कार्यालय सहित जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों के साथ ही वीसी रूम, भू-अभिलेख कक्ष का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दियें। उन्होंने शिकायत पटल का निरीक्षण दौरान समस्याओं का वर्गीकरण कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दियें।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि पलायन प्रभावित गांवों का समेकित विकास करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि रिवर्स पलायन प्रोत्साहित हो सकें। उन्होंने कहा चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही पर्यटन की बढावा देने हेतु कार्य किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह

नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से कहा कि सूचनाओं का आदान-प्रदान ससमय किया जाए तथा प्रेस प्रतिनिधि कभी भी उनसे मिलकर अथवा दूरभाष पर समस्यायें से अवगत कराने के साथ ही जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव का भव्य आयोजन

इस दौरान अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, पारितोष वर्मा, राजकुमार पांडे, वरिष्ठ कोषाधिकारी अहमद जुनैद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह बिष्ट, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी भगवत प्रसाद पंत सहित जिला कार्यालय के कर्मचारी आदि मौजूद थे।

Ad_RCHMCT