बिग ब्रेकिंग-गांजा तस्करी में फरार ₹5000 का इनामी वांछित तस्कर को भतरौजखान पुलिस टीम ने रामनगर से धर दबोचा

ख़बर शेयर करें -

नशे के विरुद्ध SSP अल्मोड़ा का कड़ा एक्शन नशा तस्करों पर कसा जा रहा है शिकंजा

गांजा तस्करी में संलिप्त ₹5000 का इनामी वांछित तस्कर को भतरौजखान पुलिस टीम ने रामनगर से धर दबोचा

शातिर तस्कर एनडीपीएस /आबकारी अधिनियम में पहले भी जा चुका हैं जेल

यह था मामला-विगत दिनांक 01.02.2025 को भतरौजखान पुलिस व एसओजी द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर से 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए 02 तस्कर जीवन आर्या व रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसमें वाहन चालक भूपेश सिंह मौके से घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः 3500 रूपये रिश्वत लेते रजिस्ट्रार कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

एक्शन-श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा फरार नशा तस्कर के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेते हुए गिरफ्तारी के लिए ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था और  वांटेड की गिरफ्तारी के लिए संबंधितों व पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  होलिका दहन पर भद्रा का साया, देर रात तक शुभ मुहूर्त

अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा फरार नशा तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी।दिनांक 04.03.2025 को भतरौजखान पुलिस ने फरार चल रहे इनामी अभियुक्त भूपेश सिंह सैनी को रामनगर से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस को बड़ी सफलताः 5 साल से फरार पांच हजार का ईनामी गिरफ्तार

आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त भूपेश सिंह सैनी के विरुद्ध थाना सल्ट में मु0अ0स0- 20/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व मु0अ0स0-26/2023 धारा 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत हैं।

गिरफ्तार वांटेड अभियुक्त का विवरण-
भूपेश सिंह सैनी पुत्र आनन्द सैनी निवासी लालडांग रामनगर जनपद नैनीताल

भतरौजखान पुलिस टीम-
1-अपर उ0नि0 श्री मोहन चन्द्रा, चौकी प्रभारी भौनखाल, थाना भतरौजखान
2-कानि0 श्री हरेन्द्र तोमर, थाना भतरौजखान