रामनगर में बड़ी कार्रवाई: वन भूमि से 52 अवैध मकान ध्वस्त, video

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar
आज दिनांक 07/12/2025 को पुछड़ी(बिहारी तप्पड़) ,रामनगर मे वन विभाग की भूमि व ट्रचिंग ग्राउंड की भूमि पर बैठे 52 अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए वन विभाग,राजस्व विभाग,पुलिस विभाग आदि द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया।

उक्त अतिक्रमण के संबंध मे वन विभाग द्वारा अतिक्रमणकारियों को 1 वर्ष पूर्व से नोटिस दिए गए व समय समय पर मुनादी कराते हुए अतिक्रमण को स्वयं हटाने हेतु कहा गया । अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण ना हटाने पर वन विभाग द्वारा उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु प्रशासन से सहयोग मागा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

जिसमें भारी मात्रा में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। उक्त अभियान हेतु अतिक्रमित क्षेत्र को 3 जोन  के अंतर्गत 9 सेक्टर में विभाजित करते हुए कार्रवाई कर उक्त 52 मकानों जिसमें 15 से 20 पक्के मकान व अन्य कच्चे मकान थे को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। इसके अतिरिक्त आउटर जोन भी बनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-14 वर्ष बाद बड़ी राहत: दुग्ध विकास मंत्री ने 43 कर्मचारियों की पदोन्नति पर दी सहमति

इसके अतिरिक्त ट्रेचिंग ग्राउंड की भूमि जिस पर नगरपालिका  विभाग कई वर्षों से कब्जा प्राप्त नहीं कर पाया था। उसे भी मौके पर कब्जा दिलाया गया। पूरा  अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से रहा।

Ad_RCHMCT