पुलिस/ANTF की बड़ी कार्यवाही-30 लाख रूपये की हैरोइन क्रिस्टल (Methamphetamine) के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अवैध नशा व नशा कारोबारियों के विरुद्ध सख्त रुख—97.7 ग्राम हैरोइन क्रिस्टल (Methamphetamin) बरामद

एसएसपी के  कड़े निर्देशो के अनुसार जनपद में नशीले पदार्थों के तस्करो पर ऊधमसिंहनगर पुलिस/ANTF की बड़ी कार्यवाही

ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र से 97.7 ग्राम अवैध हैरोइन क्रिस्टल ( Methamphetamine ) के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद ड्रग्स क्रिस्टल  की कीमत लगभग 30 लाख रूपये है।

एसएसपी ऊधमसिंहनगर द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए  2500 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस इलाके में तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी

ऊधमसिंहनगर पुलिस की अवैध नशे तथा नशा तस्करो के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही भविष्य में भी लगातार रहेगी जारी।

वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त  देवभूमि बनाये जाने के तहत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर रुद्रपुर व सहायक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के निकट पर्यवेक्षण में ANTF टीम ऊधमसिंहनगर द्वारा दिनांक 17.10.2024 को देर सायं किच्छा बाइपास रोड में चैकिंग के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक करने पर स्कूटी चला रहे विश्वजीत मंडल उर्फ राहुल मंडल पुत्र साधन मंडल निवासी वार्ड नंबर-11 संजयनगर खेड़ा थाना ट्रांजिस्ट कैम्प के कब्जे से 97.7 ग्राम हैरोइन क्रिस्टल, 01 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए। अभियुक्त को धारा 8/21/60 NDPS ACT के अपराध से अवगत कराते हुए रात्रि समय 23.58 बजे गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मुख्य सचिव को जारी किया अवमानना नोटिस

अभियुक्त से पूछताछ करने पर उक्त हैरोइन क्रिस्टल दिनेशपुर रोड कालीनगर निवासी राजेश से लाकर रुद्रपुर में नशे के आदि लोगों को महंगे दामों में बेचना बताया तथा समीर मंडल निवासी संजयनगर खेडा की भी इसमें मिली भगत होना बताया।
अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO- 516/2024 धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

नाम पता अभियुक्त
विश्वजीत मंडल उर्फ राहुल मंडल पुत्र साधन मंडल निवासी वार्ड नंबर-11 संजयनगर  खेड़ा थाना ट्रांजिस्ट कैम्प

बरामदा माल का विवरण
कुल 97.7 ग्राम हैरोइन क्रिस्टल
एक अदद मोबाइल फोन
एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali