रामनगर – डी. डी. सी.एम. स्थित ,कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी की प्रतिभाशाली क्रिकेटर ‘नीलम भारद्वाज’ की एक और शानदार पारी की बदौलत उत्तराखंड अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम चैम्पियन बनी। नीलम भारद्वाज के कोच मो०इसरार अंसारी ने बताया कि बी.सी. सी. आई.(BCCI)द्वारा आयोजित अंडर -19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज उत्तराखंड व मध्यप्रदेश की टीमों के बीच सवाई मानसिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ऒर मध्यप्रदेश की टीम को मात्र 102 रनों पर ऑल आउट कर दिया,मध्यप्रदेश की ओर से कल्याणी जाधव ने 24 व सौम्या तिवारी ने 18 रनों का योगदान दिया, उत्तराखंड की ओर से पूजा राज ने 3 साक्षी , राघवी ओर निशा ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड ने भी मात्र 19 रनों पर शगुन ओर राघवी का विकेट गवां दिया था उसके बाद अब एक बार फिर से टीम को चैम्पियन बनाने की जिम्मेदारी रामनगर की बेटी नीलम के कंधों पर थी और नीलम ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को न केवल मैच जिताया बल्कि उत्तराखंड को चैम्पियन बनाया, नीलम ने शानदार नॉट आउट 56 रन बनाए नीलम का साथ देते हुए ज्योति गिरी ने भी नॉट आउट 26 रन बनाए, नीलम ओर ज्योति के बीच 84 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, मध्यप्रदेश की ओर से सौम्या तिवारी व उन्नति बागोरा ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
उत्तराखंड ने फाइनल मैच को 8 विकेट से जीता।
नीलम भारद्वाज की शानदार बल्लेबाजी का आप इससे अनुमान लगा सकते हो कि नीलम इस पूरे टूर्नामेंट में आउट ही नहीं हुई है।
टूर्नामेंट में नीलम ने अपनी टीम के लिए सौराष्ट्र के विरुद्ध नॉट आउट 14 रन, क्वार्टर फाइनल में पंजाब के विरुद्ध नॉट आउट 79 , सेमीफाइनल में आन्ध्रप्रदेश के विरुद्ध नॉट आउट 31 रन ओर आज फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश के विरुद्ध 6 चौके की मदद से नॉट आउट 56 रनों की पारी खेली है।
उत्तराखंड को चैम्पियन बनाने वाली “नीलम भारद्वाज” को नवीन जोशी , दीपक शर्मा, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल, यूनुस अंसारी, शाहनवाज़ खान, अरविंद चौधरी, मोहन बिष्ट, मानवेंद्र काराकोटि, डी डी सी एम की प्रधानाचार्या हेमा छिम्वाल, अतुल छिम्वाल, नीरज छिम्वाल, मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मीना पांथरी, वत्सल फाउन्डेशन की सचिव श्वेता मासीवाल, द हैल्थ जिम के हेम भट्ट, सभासद मुंतज़िर राजा सलमानी, तनुज दुर्गापाल, भुवन शर्मा, पूर्व सभासद जिकरान कुरैशी पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर शादाब खान, फुटबॉल कोच जितेंद्र बिष्ट, रोटरी क्लब के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सचिव एस.एल.गुप्ता पूर्व अध्यक्ष शशांक मेहरोत्रा, ;अजीम अंसारी , वी.सी. पंत ,भाजपा नेता नदीम अख्तर, जी जी आई सी की प्रधानाचार्या के डी माथुर समस्त शिक्षिकाओ एव कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने बधाइयाँ दी ।