शनिवार को जिन 7 शवों को बेस कैम्प से मातली हेलीपैड लाया गया था उन प्रशिक्षणार्थियों के शवों का पोस्टमार्टम, पंचनामा आदि कार्यवाही पूर्ण कर 4 शवों को सम्बन्धित के परिजनों को सुपुर्द किया गया जो शवों को अपने पैतृक गांव, क्षेत्र ले गये। अन्य 03 प्रशिक्षणार्थियों जो कि असम, मेघालय एवं प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के हैं, उन शवों को देर रात्रि पुलिस के साथ हिमालयन हॉस्पिटल, जौलीग्राण्ट, देहरादून संलेपन (Embalming) हेतु भेजा गया था।
आज प्रातः SDRF टीम द्वारा हिमालयन अस्पताल से 02 शवों को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचाकर परिजनों के सुपर्द किया गया जहाँ से वे हवाई मार्ग द्वारा गन्तव्य के लिए रवाना हो गए। 01 शव को सड़क मार्ग से परिजनों द्वारा प्रयागराज ले जाया जाएगा।
उत्तरकाशी बेस कैम्प से 10 अन्य शवों को मातली हेलीपैड पहुँचा दिया गया है जहाँ जिला चिकित्सालय में आवश्यक कार्यवाही के उपरांत शवो को परिजनों के सुपर्द किया जाएगा।
मातली हेलीपैड पहुँचाये गए शवों का विवरण:-
- अतानुधर पुत्र श्री शशांक धर, दिल्ली
- विक्रम एम पुत्र श्री रमन, कर्नाटक
- श्री नरेन्द्र सिंह पुत्र श्री अकबीर सिंह, उत्तराखंड
- गोहिल अर्जुन पुत्र श्री गोहिल भूपेंद्र सिंह, गुजरात
- सतीश रावत पुत्र श्री शूरवीर सिंह रावत, उत्तराखंड
- अंशुल कैंथला पुत्र श्री इंदर कैंथला, हिमाचल प्रदेश
- रक्षित के0 पुत्र श्री कुमार जे0एच0, कर्नाटक
- कपिल पंवार पुत्र श्री जगमोहन सिंह, उत्तराखंड
- शुभम सिंह, श्री देवी प्रसाद, उत्तर प्रदेश
- अमित कुमार शाह पुत्र श्री देवी प्रसाद, पश्चिम बंगाल