रामनगर-(बिग ब्रेकिंग) नहर में मिला एक अज्ञात युवक का शव

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-नगर क्षेत्र के भवानीगंज, गुलरघट्टी क्षेत्र मे एक शव मिलने से हड़कंप मच गया।

रविवार को देर रात्री समय 23:55 बजे थाना रामनगर ने सूचना दी की भवानी गंज( गुलरघट्टी)के नहर में एक व्यक्ति की बॉडी पड़ी हैं।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू टीम Lfm सुशील कुमार के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि गुलरघट्टी में नहर में एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी हुई है। जिसे फायर यूनिट,कोतवाली रामनगर व स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछ ताछ करने पर भी उस व्यक्ति की पहचान अज्ञात बताई गई।

यह भी पढ़ें 👉  घर से कुछ दूरी पर मिला युवती का शव, चचेरा भाई लापता

मरे हुए व्यक्ति की उम्र लगभग 22 से 23 वर्ष थी।जिसे रेस्क्यू करने के बाद हॉस्पिटल पहुंचाकर फायर यूनिट टीम वापस fs पर उपस्थित हुए।।

यह भी पढ़ें 👉  ‘दूध का दूध, पानी का पानी’: जमीन कब्जा केस में DGP पहुंचे BJP विधायक

फायर सर्विस टीम-LFM. सुशील कुमार,DVR. प्रहलाद सिंह,Fm. अजय कुमार,Fm. रविन्द्र कंबोज

Ad_RCHMCT