पुष्कर सोसाइटी(पुष्कर हॉबी क्लासेज) ने कराया चित्रकला और महेंदी प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रविवार को पुष्कर सोसाइटी द्वारा चित्रकला और महेंदी प्रतियोगिता करायी गयी।

रामनगर-पुष्पक बाल निकेतन स्कूल में पुष्कर सोसाइटी (पुष्कर हॉबी क्लासेज) द्वारा आज चित्रकला और महेंदी प्रतियोगिता कराई गयी जिसमे मुख्य अतिथि नेकी की दिवार के संयोजक तारा चंद्र रहे।अतीथि नीमा मटपाल( महिला मोर्चा अध्यक्ष ) और तारा सती मैम (पुष्पक बाल निकेतन) की संपादक  निर्णायक की भूमिका में अंजना मैम रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः किशोरी के अपहरण के बाद तनाव, दो समुदायों के बीच पथराव के बाद फोर्स तैनात

कार्यक्रम में 70-80 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमे सभी बच्चों को सांत्वना पुरुस्कार और सर्टिफिकेट दिए गए | बच्चों में उनकी कक्षा (1 से 5, 6 से 9, 9 से आगे ) के अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीया पुरस्कार दिये गए | बच्चों के बीच में प्रतियोगिता कराने का उदेश्य उनका मनोबल बढ़ाना है | कार्यक्रम के बीच में एक बार सैंटा भी आया जिसने बच्चों को ट्रॉफीज, चॉक्लेट बाँटी जिसको देखकर सभी बच्चे बहुत उत्साहित रहे |

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे भाजपा ने मण्डल अध्यक्ष चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की करी नियुक्ति, देखिये सूची

वहीं पुष्कर सोसायटी अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने बताया कि हम पुष्कर सोसाइटी के माध्यम से ऐसे नए नए कार्यक्रम आयोजित करके हमारी युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करते रहें हैं और आगे भी उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) अवैध खनन पर वन विभाग की छापेमारी, दो ट्रैक्टर सीज

कार्यक्रम में पुष्कर हॉबी क्लासेज की सभी मेंबर उपस्तिथ रहे -ख़ुशी शर्मा, प्रीती गोला, इशिका माहेश्वरी, रौनक बत्रा,अध्यक्ष -पूनम गुप्ता, उपाध्यक्ष -भावना कांडपाल, सचिव -हसीन जहाँ, कोषाध्यक्ष -विमला जोशी, संयुक्त सचिव -भावना शर्मा, सदस्य -नीतू चौहान, सदस्य -दीप माला मौजूद रहे।