बिग ब्रेकिंग :-जनपद हरिद्वार-पीपली गाँव के घरों में भरा पानी,गर्भवती महिला के लिए देवदूत बने SDRF जवान,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि हरिद्वार के लक्सर क्षेत्रान्तर्गत पीपली गाँव में भारी बरसात के कारण कुछ घरों में पानी भर गया है जिससे कुछ लोग वही फंसे हुए है तथा उनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम अपर उप निरीक्षक प्रवेन्द्र धस्माना के हमराह मय डीप डाइविंग उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि पूरे गाँव में पानी भर गया है व एक घर में ज्यादा पानी भरने के कारण एक गर्भवती महिला, एक बुजुर्ग दम्पति व एक बालक कुल 04 लोग फंसे हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में ‘फोर्स तैनाती मोड’ः  ड्रोन निगरानी से लेकर जीरो ज़ोन तक, प्रशासन का अलर्ट प्लान

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गर्भवती महिला सहित सभी को राफ्ट की सहायता से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने के उपरांत उक्त परिवार व स्थानीय लोगो द्वारा SDRF का आभार प्रकट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

व्यक्तियो का विवरण

  1. कार्तिक उम्र -12 वर्ष
  2. विरमवती उम्र – 82 वर्ष
  3. उमेश (गर्भवती महिला) उम्र – 27 वर्ष
  4. शम्भू उम्र – 88 वर्ष
Ad_RCHMCT