बिग ब्रेकिंग-(काशीपुर) 20 कुन्तल अवैध मांस के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalch-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद स्तर पर अवैध तस्करी  पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये गए अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी  काशीपुर के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक महोदय काशीपुर के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान आज दिनांक 07.04.25 को चौकी प्रतापपुर क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की  सूचना पर वाहन संख्या UK06 CB- 8667 पिकप में अभियुक्तगण रकीब व मो0 दीन के कब्जे से लगभग 20 कुन्टल अवैध मांस बरामद किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-रामनगर पुलिस ने अवैध रूप से लगाई 04 नशे की भट्टियो को तोड़ा, मौके पर 15,000 लीटर लहन किया नष्ट

बरामदा मांस अवैध रुप से उ0प्र0 के सम्भल क्षेत्र से लाया जा रहा था ।  बरामदा मांस के सम्बन्ध में अभियुक्तगणों के द्वारा वैध दस्तावेज व लाईसेन्स/ परमिट उपलब्ध नही कराया गया साथ ही दूषित/फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराये गये हैं । बरामदा अवैध मांस  व दूषित कागजात के आधार पर थाना काशीपुर पर मु0 अपराध संख्या – 138/2025 धारा – 11(ठ) पशु क्रूरता अधि0 , 318(4),61(2),325 बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया है । मांस कहाँ से लाया जा रहा था तथा अभियुक्तगणों के द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की सत्यता की जाँच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान धाम: जहां बजरंग बली के नौ स्वरूप और बारह लीलाओं के होते हैं दर्शन

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- रकीब पुत्र हबीब अहमद निवासी – वार्ड न0- 25 फत्तुलागंज ठाकुरद्वारा थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उ0प्र0
2- मो0 दीन पुत्र हफीजुल रहमान निवासी – जामा मस्जिद के पास भोजपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0

यह भी पढ़ें 👉  मोहम्मद परवेज आलम बने उत्तराखंड के नए महालेखाकार

पुलिस टीम-
1- श्री अमर चन्द शर्मा , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर ।
2- उ0नि0 श्री सौरभ कुमार भारती, चौकी प्रभारी प्रतापपुर कोतवाली काशीपुर
3- उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह सामन्त, चौकी प्रतापपुर कोतवाली काशीपुर
4- कॉ0 श्री दीपक जोशी , चौकी प्रतापपुर कोतवाली काशीपुर
5- कॉ0 श्री नरेन्द्र टम्टा चौकी प्रतापपुर कोतवाली काशीपुर