रामनगर:-शुक्रवार को WCCB की सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर वन प्रभाग, रामनगर कुंदन कुमार के निर्देशन में रामनगर वन प्रभाग, रामनगर की टीम द्वारा तीन अभियुक्तों धीरेंद्र सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी दीयोद कोटद्वार, विरेन्द्र पुत्र मोहनलाल निवासी दियोद, कोटद्वार तथा राहुल पुत्र बोरा सिंह, निवासी कोटद्वार को रामनगर से हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया गया था।
तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर दिनांक 03.02.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जहां न्यायालय द्वारा इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अभियुक्तों द्वारा प्रयोग किये जा रहे वाहन संख्या UK15TA1578 (रंग सफेद) को सीज कर दिया गया।
शनिवार को अभियुक्त धीरेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम दियोड कोटद्वार को उनके द्वारा दिये गये बयान के क्रम में माननीय न्यायालय के आदेशानुसार रिमांड में लेकर कालागढ़ टाइगर रिज़र्व वन प्रभाग के मैदावन रेंज अंतर्गत गोजुडा बीट में सायं समय लगभग 5:30 PM बजे उक्त जुर्म केस की विवेचना अधिकारी श्रीमती पूनम कैंथोला, उप प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर वन प्रभाग, रामनगर द्वारा वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के इंस्पेक्टर,
वन क्षेत्रधिकारी मैदावन, कालागढ़ वन प्रभाग, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ वन प्रभाग एवं रामनागर वन प्रभाग के कार्मिको की टीम की उपस्थिति में अभियुक्त धीरेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल द्वारा निशानदेही पर गोजुडा वन रक्षक चौकी के अंदर से हाथी दांत को काटने में प्रयोग किया गया एक पाटल और चौकी परिसर से हाथी दांत के दो टुकड़े बरामद किये गए।
अभियुक्त धीरेंद्र कुमार द्वारा अपने साथ उक्त अपराध में शामिल एक अन्य वांछित आरोपी विनोद ध्यानी, पुत्र पितांबर दत्त ध्यानी की शिनाख्त करवाई गई,जो वर्तमान में कालागढ़ टाइगर रिज़र्व वन प्रभाग में वॉचर (दैनिक श्रमिक) के रूप में कार्यरत है, जिसे रामनगर वन प्रभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त धीरेंद्र कुमार द्वारा भी पूर्व में कालागढ़ टाइगर रिज़र्व वन प्राभाग के मैदावन रेंज में फायर वॉचर एवं मानसून वॉचर के रूप के दैनिक श्रमिक के रूप में कार्य किया गया है।
रामनगर वन प्रभाग की टीम में श्री शेखर तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी, कैलाश तिवारी, वन दरोगा, प्रमोद पंत, वन दरोगा, विमल चौधरी, वन आरक्षी, गणेश, जगत आदि शामिल थे।