बिग ब्रेकिंग:-रामनगर में ट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक की दर्दनाक मौत,परिजनों मे कोहराम

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-सोमवार की देर रात्री ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किये।तो मृतक की शिनाख्त धर्मपाल निवासी ग्राम चिल्किया के रूप में हुई एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि मृतक वर्तमान में नैनीताल स्थित मल्लीताल कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात था तथा आजकल छुट्टी में घर आया हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर—जनपद में सुबह-सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान शुरू, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नज़र

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन की पटरी पर एक व्यक्ति का कटा हुआ शव पड़ा हुआ है सूचना के बाद कोतवाली पुलिस एवं जीआरपी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लेते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास किए

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े खतरे का अलर्ट! शीतलहर से निपटने को प्रशासन की बड़ी तैयारी

तो मृतक की शिनाख्त धर्मपाल निवासी ग्राम चिल्किया के रूप में हुई एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि मृतक वर्तमान में नैनीताल स्थित मल्लीताल कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात था तथा आजकल छुट्टी में घर आया हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः संदिग्ध हालात में फंदे पर लटके मिले व्यापारी दंपत्ति के शव

वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जाएगी तथा पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Ad_RCHMCT