बिग ब्रेकिंग-रामनगर मे शराब की दुकानों पर छापेमारी,मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

औचक छापेमारी में हर दुकान पर प्रशासन को मिली शराब ओवर रेट, जुर्माने की संस्तुति

रामनगर:-जिलाधिकारी के निर्देशों पर क्षेत्र में मौजूद शराब की दुकानों पर औचक छापेमारी के दौरान प्रशासन को सभी सात दुकानों पर शराब ओवर रेट बिकती हुई मिली। सभी दुकानों के खिलाफ जुर्माने की संस्तुति कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। नैनीताल डीएम वंदना से मिले निर्देशों के तहत मंगलवार को एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने इलाके की सभी शराब की दुकानों पर चैकिंग अभियान चलाया।

अभियान की शुरुआत रानीखेत रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से की गई। यहां प्रशासन ने एक पालिका कर्मी विरेन्द्र रावत से डमी परचेजिंग करवाई। विरेन्द्र रावत द्वारा दुकान में जाकर रॉयल स्टैग की 375 एमएल का अध्धा लिया गया। अधधे पर 405 रूपये लिखे थे। लेकिन उसे 410 रूपये में बेचा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

यहीं पर हरीश चन्द्र उप्रेती पुत्र धर्मानन्द उप्रेती निवासी दुगना घोडाखाल भीमताल की देशी शराब की दुकान से दूसरे पालिकाकर्मी योगेश चन्द्र पन्त किंगफिशर बीयर की 650 एमएल की बोतल 195 के जगह 200 रूपये में दी गई।

भवानीगंज में देशी मदिरा की दुकान में डमी परचेजिंग करने गए रमेश को बडवाजर बीयर की 500 एमएल की 185 रूपये वाली कैन 200 रूपये में खरीदनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मुख्य सचिव को जारी किया अवमानना नोटिस

जबकि भवानीगंज स्थित साहिल कपूर की 7 सिजन्स (इंपोर्टेड) विदेशी मदिरा की दुकान पर डमी खरीददार सलीम को 245 रुपए वाली बडबाजर मैगनम बीयर की 660 एमएल की बोतल 250 रुपये में प्राप्त हुई।

पीरूमदारा में धर्म दत्त सती की अंग्रेजी मदिरा की दुकान पर बॉबी कुमार को 245 रूपये वाली सिक्स फील्डस बट बीयर की 650 एमएल 250 रुपए की दी गई।

शिवलालपुर चुंगी पर मोपाल सिंह गोस्वामी की देशी मदिरा व बीयर की दुकान में बॉबी को बडवाजर मैगनम बीयर की 650 एमएल की बोतल 5 रुपए महंगी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

दीप जोशी की विदेशी मदिरा व बीयर की दुकान पर भी रमेश कुमार को 100 पाईपर्स 180 एमएल के लिए 10 रुपए अधिक देने पड़े।

छापेमारी के दौरान सभी दुकानों पर ओवर रेट की पुष्टि होने पर सभी दुकानों के स्वामियों के खिलाफ अर्थदण्ड की संस्तुति की गई है। इस दौरान तहसीलदार कुलदीप पाण्डे तथा अन्य पालिकाकर्मी मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali