Corbetthalchal ramnagar-दिनांक 17.10.2025 को गोविन्द सिंह नेगी पुत्र प्रताप सिंह नेगी निवासी पूछड़ी थाना रामनगर नैनीताल ने कोतवाली मे पहुंच दाखिला तहरीर बावत पंजाबी कॉलनी के पास रामनगर देशी शराब कि कैंटिन मे वसीम नाम के व्यक्ति द्वारा खुद की जान से मारने की नियत से फायर करने की दाखिल की ।
जिस आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर न0- 376/25 धारा FIR No- 376/2025 धारा 352/351(2)/351(3)/109 BNS पंजीकृत किया गया उक्त अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन क्षेत्राधिकारी के परवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त के
अभियुक्त वसीम पुत्र समीम अहमद निवासी ब्लॉक रोड़ खताड़ी रामनगर नैनीताल उम्र 42 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर रेलवे के खाली मैदान से गिरफ्तारी किया गया । जिससे पूछताछ करने पर अभियुक्त की निशादेही पर एक अदद तंमचा 12 बोर का बरामद किया गया जिससे अभियोग में 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्दि की गयी ।
पुलिस टीम-
1.उ0नि0 गगनदीप सिंह
2. कानि0 132 विजेन्द्र सिंह
3. कानि0836 संजय सिंह




