बिग ब्रेकिंग:-50 हजार का ईनामी शातिर बदमाश ऊधम सिंह नगर पुलिस के चढ़ा हत्थे,30 mm पिस्टल हुई बरामद,दिल्ली हवाई अड्डे से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

“50 हजार का ईनामी शातिर बदमाश ऊधम सिंह नगर पुलिस के चढ़ा हत्थे ,30 mm पिस्टल हुई बरामद”

उधम सिंह नगर में न्यायालय से मुलजीम छुड़ाने की साजिश में था सिंलिप्त।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

अभियुक्त के विरुद्ध संगीन धाराओं में ऊधम सिंह नगर समेत अन्य राज्यों में 42 से ज़्यादा मुकदमें पंजीकृत।

शातिर अभियुक्त जुगराज सिंह उर्फ जग्गा प्रधान पुत्र काबल सिंह निवासी मोहनपुर थाना दिनेशपुर, गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलकर रह रहा था। उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा दिल्ली हवाई अड्डे से अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

“एसएसपी जनपद उधम द्वारा एसओजी टीम का उत्साहवर्धन किया गया और मैन ऑफ़ द मंथ के लिये संस्तुति दी गई।

Ad_RCHMCT