रामनगर:-जिस तरह गर्मी बढ़ रही है उसी तरह लोगों ने भी नदी,नालों,कोसी नदी में नहाना शुरू कर दिया है।और नहाते वक्त वह गहरे पानी मे चले जाने से इसी तरह हादसे भी हो रहे हैं।
ताजा मामला मंगलवार को मुरादाबाद से दोस्तों के साथ रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर दर्शन करने के लिए आए थे इसी बीच मंदिर में दर्शन के बाद यह युवक मंदिर के पास स्थित कोसी नदी में नहाने लगे जिसके बाद दो युवक पानी के गहरे कुंड में डूब गए।
दोनों युवकों को डूबता देख साथ में मौजूद युवकों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी चौकी पुलिस को देते के साथ ही उन्हें कुंड में खोजने की कोशिश की कड़ी मशक्कत के बाद दो युवकों को बेहोशी की हालत में पुलिस के सहयोग से पानी के कुंड से बाहर निकाला गया और तत्काल उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां चिकित्सकों है दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया घटना के संबंध में गर्जिया पुलिस चौकी के इंचार्ज गगनदीप सिंह ने बताया कि इस घटना में मुरादाबाद हरतला निवासी आशीष ठाकुर उम्र 19 साल पुत्र राजकुमार और सूरज यादव उम्र 18 साल मनोकामना मंदिर के पास मुरादाबाद अपने दोस्तों के साथ आए थे।
मुरादाबाद निवासी आशीष ठाकुर एवं सूरज यादव की मृत्यु हो गई उन्होंने बताया कि इस संबंध में साथ में मौजूद लोगों से पूछताछ करने के साथ ही घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है तथा शवो को पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं सूचना पर मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।




