बिग ब्रेकिंग:-(उत्तराखंड) यहाँ महिला को गुलदार ने बनाया निवाला,क्षेत्र मे दहशत

ख़बर शेयर करें -

चंपावत:-उत्तराखंड राज्य के चंपावत जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ जनपद के बूम वन रेंज के सूखीढांग वन क्षेत्र में जंगल घास लेने गई महिला को गुलदार द्वारा अपना निवाला बनाए जाने की खबर सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार सूखीढांग क्षेत्र में सक्रिय गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है आज रविवार की सुबह ग्राम धूरा के गजार गांव में प्रातः महिला को गुलदार ने मार डाला है। मृतक महिला का नाम चंद्रावती देवी पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा, ग्राम धूरा, गजार, पोस्ट सूखीढांग बताया जा रहा है। बताया जा रहा है महिला गांव के सरकारी स्कूल में भोजन माता थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) भारी बारिश के अलर्ट के चलते कल इस जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश जारी

इधर घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है वहीं मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि मृतक महिला गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ सुबह 8 बजे जानवरों के लिए चारा पत्ती लेने गई थी। इसी बीच गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। इसकी सूचना अन्य महिलाओं ने ग्रामीणों की दी। खोजबीन के बाद मटखानी के पास महिला का शव मिला।

यह भी पढ़ें 👉  राहत भी आई, राहत देने वाले भी... उत्तरकाशी में मानवता की सबसे बड़ी परीक्षा

घटना की सूचना पर बूम वन रेंजर गुलजार हुसैन व चल्थी चौकी पुलिस इंचार्ज सुंदर कोरंगा टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया हैं और शव का पंचनामा भर कर टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए शव को लाया जा रहा है।

Ad_RCHMCT