बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) यहाँ देर रात कार का आधा हिस्सा सड़क से नीचे खाई की ओर उतरा,कार में कुल 07 व्यक्ति थे सवार,पुलिस की सुझबुझ ने रोकी बड़ी अनहोनी

ख़बर शेयर करें -

सम्भावित खतरनाक हो सकने वाली दुर्घटना को समय रहते रुद्रप्रयाग पुलिस ने टालकर रोकी बड़ी अनहोनी

रविवार को देर रात्रि करीब 10 के आस-पास पुलिस कन्ट्रोल रूम रुद्रप्रयाग द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस को सूचना प्रेषित की गयी कि सन बैंड के पास (दुर्गाधार-पोखरी मोटर मार्ग पर) एक वाहन सड़क से आधा नीचे उतर गया है। इस सूचना पर पुलिस चौकी दुर्गाधार व कोतवाली रुद्रप्रयाग से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा।मौके पर पुलिस टीम ने पाया कि वाहन संख्या DL1ZD5122 अर्टिका कार का अगला आधा हिस्सा सड़क से नीचे खाई की ओर उतरा हुआ है व कार में कुल 07 व्यक्ति सवार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आवारा पशुओं पर अब सख्ती, आयुक्त के निर्देश से शुरू होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस टीम ने सभी वाहन सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया चूंकि कार लगातार नीचे खाई की ओर सरक रही थी, ऐसी दशा में पुलिस बल द्वारा सड़क पर गुजर रहे बड़े वाहन ट्रक को रुकवाकर नीचे की ओर खिसक रही कार को ट्रक से रस्से से बांध कर स्थिर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः गेस्ट हाउस में छापा, दो पुरुष और तीन महिलाएं रंगे हाथ गिरफ्तार

इस बीच पुलिस क्रेन को मंगवाकर कार को सड़क पर खींचकर सकुशल निकाल दिया गया है। इस कार में सवार सभी 07 यात्री दिल्ली के निवासी हैं एवं सुरक्षित हैं। ये लोग आज सुबह दिल्ली से चलकर दुर्गाधार (चोपता) की तरफ जा रहे थे। इस वाहन में सवार सभी लोगों ने उनकी जरूरत के समय की गयी मदद व जीवन रक्षा के लिए पुलिस बल का आभार प्रकट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! पुलिस ने 8 युवतियों को किया रेस्क्यू, संचालक गिरफ्तार

Social Media Cell Police Office Rudraprayag

Ad_RCHMCT