बिग ब्रेकिंग:-(उत्तराखंड) यहाँ देर रात हुआ सड़क हादसा,गहरी खाई में गिरी कार,1 की मौत 3 घायल

ख़बर शेयर करें -

Accident News

जनपद पौड़ी- थाना श्रीनगर, भैंसकोट ख़िरसु मार्ग पर वाहन दुर्घटना, SDRF ने किया रेस्क्यू

उत्तराखंड राज्य मे भी सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं कभी तराई तो कभी पहाड़ों से सड़क हादसों की दुखद खबर सामने आ रही हैं।

ताजा मामला सोमवार की देर रात्रि थाना श्रीनगर द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि भैंसकोट-ख़िरसू मार्ग पर श्रीनगर की ओर आते हुए एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बाढ़ भी रोकी जाएगी, जंगल भी बचेंगे! सीएम धामी ने अफसरों को चेताया—कोई ढिलाई नहीं

उक्त सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी अजय बिष्ट के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  बारामती में हवाई हादसा! डिप्टी CM अजित पवार का विमान क्रैश, 5 लोगों की मौत

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक i10 कार जिसमें 04 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित बचाव अभियान चलाते हुए स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए 03 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुँचाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महिला ऐच्छिक ब्यूरो ने 7 प्रकरणों की काउंसलिंग, 5 मामलों में मुकदमा दर्ज

जबकि एक व्यक्ति जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी, के शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

घायलों का विवरण:-

  1. अंकित राणा (घायल)
  2. शशांक बहुगुणा (घायल)
  3. सुशील चौहान (घायल)

मृतक का विवरण:- कौशल चमोली उम्र:-38 वर्ष

समस्त निवासी-ग्राम बलोड़ी खिर्सू पौड़ी,

Ad_RCHMCT