रामनगर-एक व्यक्ति ने सड़क दुर्घटना में घायल अपने पुत्र का पुलिस में लिखवाए जाने के कारण विपक्षियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के माध्यम से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक प्रदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम मढैया, पोस्ट चिल्किया रामनगर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में दी गई शिकायत में कहा कि खुशप्रीत सिंह पुत्र प्रेम चन्द्र वुमला निवासी ग्राम भवानीपुर पापड़ी पीरुमदारा रामनगर के वाहन चालक के द्वारा प्रार्थी के पुत्र एवं प्रार्थी के वाहन चालक की मोटर साईकिल को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया गया था।
जिसका मुकदमा उसने रामनगर कोतवाली में दर्ज करवाया था। बाद में मैं कठियापुल गेट से अपना वाहन देकर वापस लौट रहा था कि कठियापुल गेट में खुशप्रीत सिंह ने सुभाष पुत्र नामालूम निवासी ग्राम आमपोखरा तथा हिमांशु निवासी शांतिकुज पीरुमदारा के साथ मिलकर मुझसे मुकदमा वापस लेने की बात करते हुए मेरे साथ गाली गलौच शुरु कर दी।
मेरे द्वारा मुकदमा वापस लेने से इंकार करने पर इन लोगों ने मुझे जान से मारने की नियत से तमंचे की बट से एवं लात घूसो से मारने पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर कुलदीप सिंह, जगदीश सिंह एवं अन्य कई लोगों ने मौके पर आकर मुझे बचाया। बाद में यह लोग मुझे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।