बड़ी खबर-(देहरादून) जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, वायरल वीडियो पर मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

सील गैस गोदाम से ट्रक लगाकर गेट की सील बिना तोड़े और बिना गेट खोले गोदाम परिसर में रखे गैस सिलेण्डर निकाले जाने पर प्राथमिकी दर्ज।

डीएम ने वायरल विडिओ एवं उक्त प्रकरण पर एसडीएम एवं डीएसओ को दिए थे कार्यवाही निर्देश।

सील गैस सिलेंडर गोदाम से सिलेंडर निकालना पड़ा भारी, फंसा कानूनी शिकंजे में हुई मुकदमा दर्ज। जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में स्पा सेंटरों में पुलिस की छापेमारी, अनियमित्ताओं पर चालान

उपजिलाधिकारी सदर ने उक्त मामले को सक्रियता से लेते हुए डीएसओ को रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा।

सील गैस गोदाम से सिलेंडर निकलने की वायरल वीडियो पर डीएसओ ने कराया मुकदमा दर्ज।

देहरादून-जिलाधिकारी  देहरादून को प्राप्त शिकायती पत्र 16-12-2024 के आधार पर रांझावाला स्थित मै० नन्दा गैस सर्विस के गैस गोदाम को  03-01-2025 को डीएम के निर्देश पर जिला पूर्ती अधिकारी के0के0 अग्रवाल के नेतृत्व में सील किया गया था। सील किये गये गोदाम के बाहर कल 03.01.2025 की सांय को ट्रक लगाकर गेट की सील बिना तोड़े और बिना गेट खोले गोदाम परिसर में रखे गैस सिलेण्डर निकाले जाने की जानकारी हुयी, जिसके दो वीडियो जिलाधिकारी,  अपर उप जिलाधिकारी (सदर)/ जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से प्राप्त हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

प्रबल सम्भावना है कि यह सिलेण्डर निकाले जाने का कृत्य गैस ऐजेन्सी संचालक लोकेश उनियाल द्वारा किया गया है, जो उचित नहीं है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला पूर्ति अधिकारी प्राथमिकी दर्ज की गई ।