बड़ी खबर-टनकपुर पहुंचकर सीएम ने इस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, इस मिट्टी के लेप से लिया उपचार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज के दौरे पर हैं जहां पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे लेकिन हल्द्वानी पहुंचने से पहले सीएम चंपावत के टनकपुर स्थित नवयोग ग्राम पहुंचे। जहां वह नवयोग सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजित नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) एवम् नवयोग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। जहां उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा के तहत मिट्टी का लेप लगाकर उपचार कराया।

यह भी पढ़ें 👉  गैस पाइप लाईन के लिए खोदी गई सड़कों को जल्द किया जाए दुरूस्तः डीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह करीब नौ बजे कार से गांधी मैदान टनकपुर पहुंचेंगे। जहां पहले वह सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजित नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) एवम् नवयोग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मिट्टी का लेप लगाकर उपचार लिया। इसके बाद वह कार शारदा घाट टनकपुर पहुंचेंगे और घाट का निरीक्षण करें। सीएम के निरीक्षण को लेकर टनकपुर शारदा घाट को नगर पालिका के कर्मचारियों ने सफाई, पानी का छिड़काव आदि व्यवस्थाएं की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

घाट का निरीक्षण करने के बाद कार से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर पहुंचेंगे। कैंप कार्यालय में मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद टनकपुर से कार से बनबसा के लिए रवाना होंगे और स्थानीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। दो बजे वे स्टेडियम हेलीपैड बनबसा से गौलापार स्टेडियम हेलीपैड हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।