बड़ी खबर- शासन ने 14 पीसीएस अधिकारियों को दी पदोन्नति

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर आ रही है। शासन ने प्रांतीय सेवा के 14 अधिकारियों के ग्रेड पे में बढ़ोतरी की है। पदोन्नति के बावजूद सभी अधिकारी अपने वर्तमान पदों पर कार्य करते रहेंगे। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग की अपर सचिव रीना जोशी ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वन सुरक्षा को मिलेगी रफ्तार, मुख्यमंत्री ने 23 बोलेरो वाहनों को दिखायी हरी झंडी

साधारण श्रेणी वेतनमान से ज्येष्ठ वेतनमान में प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों में नगर निगम हल्द्वानी के उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, रामनगर एसडीएम राहुल शाह, अभय प्रताप सिंह, आकाश जोशी, शिप्रा जोशी, अपर्णा ढौंढियाल, अजयवीर सिंह, योगेश सिंह, बुशरा अंसारी, रविंद्र कुमार जुवांठा, मोनिका, सुधीर कुमार और मनीष बिष्ट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिल्ली नंबर की कार से मिला अज्ञात शव, मचा हड़कंप

अपर सचिव ने बताया कि प्रोन्नत अधिकारी अपने वर्तमान तैनाती के पद पर ही प्रोन्नत वेतनमान में कार्यभार ग्रहण करेंगे और शासन को आवश्यक आख्या उपलब्ध कराएंगे।