बड़ी खबर-रामनगर ब्लॉक में ग्राम पंचायत उपचुनाव: 201 पदों पर 20 नवंबर को वोटिंग, 22 को नतीजे

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर-रामनगर विकासखंड में ग्राम पंचायतों के 201 रिक्त सदस्य पदों पर उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। निर्वाचन विभाग ने बुधवार को कार्यक्रम घोषित कर दिया। नामांकन 14 नवंबर तक, मतदान 20 नवंबर को और मतगणना 22 नवंबर को होगी।

निर्वाचन विभाग के अनुसार, उम्मीदवार 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 15 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 16 नवंबर को नाम वापसी के साथ ही चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  शादी में दंगल! जयमाला बीच में छोड़कर बारात पहुंची पुलिस चौकी

रामनगर ब्लॉक में सबसे अधिक 201 पद खाली होने से स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है। ग्राम पंचायतों में रिक्तियों के कारण कई विकास कार्य ठप पड़े हैं। उपचुनाव के बाद पंचायतों को पूर्ण बहुमत मिलने से गांवों में गति आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  दो राज्यों का गेम! फर्जी सर्टिफिकेट से बना शिक्षक, अब सीधा निलंबन

ब्लॉक प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए कमर कस ली है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। बीडीओ ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निष्पक्ष और निर्भीक होकर वोट डालें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े स्तर पर तबादले, इन नायब तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदले

रामनगर के ग्रामीण अंचलों में प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। जनपद के कुल 2268 रिक्त पदों  पर निर्वाचन होना है।

Ad_RCHMCT