पदोन्नति आदेश
प्रमुख वन संरक्षक, उत्तराखण्ड कार्यालय के पत्रांक 1048/1-12 एच०आर०डी० दिनांक 28-01-2025 द्वारा मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु पदोन्नति समिति का गठन किया गया। पदोन्नति समिति की दिनांक 30-01-2025 को बैठक आयोजित की गयी। पदोन्नति समिति की संस्तुति के आधार पर वर्तमान में उत्पन्न रिक्ति के सापेक्ष निम्नलिखित प्रशासनिक अधिकारी वेतनमान 44,900-1,42,400 लेवल 07 को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वेतनमान रू0 47600-151100 लेवल 8 के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नति की जाती है:, देखिए सूची